Wednesday, July 23, 2025

रायपुर : तेंदूपत्ता संग्राहकों के जीवन में आई आर्थिक खुशहाली

  • तेंदूपत्ता संग्राहकों को 671 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ भुगतान 
  • 10.85 लाख से अधिक संग्राहक लाभान्वित

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी, तेन्दूपत्ता बोनस वितरण, चरण पादुका वितरण योजना से लाखों संग्राहक परिवारों के जीवन में खुशहाली और आर्थिक समृद्धि आयी है। तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य से अब संग्राहकों को अधिक आय होने लगी है। संग्राहकों को पारिश्रमिक का भुगतान पूरी पारदर्शिता से किया जा रहा है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने बताया कि अब तक 10.85 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 671 करोड़ रुपये से अधिक की पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा किए जाने से वन क्षेत्र में रहने वाले गरीब और आदिवासी परिवारों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिलने लगा है। इस राशि का भुगतान समितियों के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया जाता है।  श्री कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की तेन्दूपत्ता संग्राहक महिलाओं के पैरों की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए चरण पादुका वितरण योेजना संचालित की जा रही है, जो छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता और जनकल्याण की मिसाल है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने आदिवासियों और वनवासियों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। जिसके कारण लघु वनोपज संग्रहण के कार्य से जुड़े लाखों परिवारों को न केवल सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल रहा है, बल्कि वे अब अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और दैनिक ज़रूरतें भी आसानी से पूरी कर पा रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रदेश में खेती-किसानी का कार्य तेजी के साथ जारी

                              राज्य में अब तक 36.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में...

                              रायपुर : निर्यात प्रलेखन एवं प्रक्रियाओं पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

                              रैम्प योजना अंतर्गत अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की दी...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर किया नमन

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम...

                              रायपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अम्बिकापुर में कई कास्मेटिक दुकानों की औचक जांच

                              संदेहास्पद नमूनों को जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशालारायपुर:...

                              KORBA : रेल्वे लेडिस कलब कोरबा का भव्य सावन महोत्सव

                              कोरबा (BCC NEWS 24): हर वर्ष की भांति इस...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img