- छात्र शिक्षक अनुपात संतुलित होने से बढ़ी शिक्षा गुणवत्ता
रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण योजना से मुंगेली जिले के स्कूलों में न केवल शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार आया है। इस योजना से कई एकल शिक्षकीय और शिक्षकविहीन स्कूलों को अतिरिक्त शिक्षक प्राप्त हुए हैं, जिससे छात्र-शिक्षक अनुपात संतुलित हुआ है। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पौनी जो पहले एकल शिक्षकीय था, में सहायक शिक्षिका के रूप में श्रीमती सरिता जोशी की पदस्थापना की गई है। इससे पहले वे शासकीय माध्यमिक कन्या शाला मुंगेली में पदस्थ थीं। पौनी शाला में पदस्थापना के बाद स्कूल में न केवल छात्र शिक्षक अनुपात संतुलित हुआ है बल्कि शिक्षा गुणवत्ता भी बढ़ी है। विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति पहले की तुलना में बढ़ी है और अब बच्चे अधिक उत्साह के साथ पढ़ाई में जुड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि युक्तियुक्तकरण से पहले कई विद्यालय शिक्षक की कमी से जूझ रहे थे, लेकिन अब अतिरिक्त शिक्षक मिलने से बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो रही है। शिक्षकों का कहना है कि इस योजना से न केवल उनका मनोबल बढ़ा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा का समान अवसर भी मिल रहा है।

(Bureau Chief, Korba)