रायपुर: कोरिया जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया जिले में सुचारू रूप से जारी है। इसी क्रम में ग्राम तलवापारा निवासी 45 वर्षीय किसान श्री रमेशचंद साहू ने अपने भाई के श्री सुभाषचंद के नाम से आज छिंदडाड सहकारी समिति में पहुंचकर धान विक्रय किया। श्री रमेश चंद साहू ने बताया कि दोनों भाई किसान है और करीब 5.5 एकड़ में धान की खेती किए थे। खरीदी केंद्र में उन्होंने 120.40 क्विंटल धान बेचा। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 2369 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के अनुसार उन्हें कुल 2,85, 227 की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि धान बिक्री से मिली राशि का उपयोग वे खाद-बीज खरीदने, आगामी गेहूं की खेती, कर्ज़ भुगतान तथा दैनिक उपयोग की आवश्यकताओं को पूरा करने में करेंगे। किसान श्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को किसानों के इस सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

(Bureau Chief, Korba)




