Wednesday, August 6, 2025

रायपुर : धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में बड़े मांसाहारी वन्यप्राणी के पदचिन्ह मिले, वन विभाग का अमला अलर्ट, निगरानी जारी

  • पदचिन्ह का प्लास्टर कास्ट जांच के लिए भेजा

रायपुर: धरमजयगढ़ वनमंडल में इन दिनों एक बड़े मांसाहारी जंगली जानवर (लार्ज कार्निवोर) की हलचल देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों में इसके पदचिन्ह (पंजे के निशान) अलग-अलग इलाकों में मिले हैं, जिसके बाद वन विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छाल परिक्षेत्र के ग्राम कोकदार में ग्रामीणों ने खेत के पास किसी बड़े जानवर के पंजे के निशान देखे और तुरंत इसकी सूचना वन अमले को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निशान की जांच की। शुरुआती तौर पर यह बड़े मांसाहारी जानवर का पदचिन्ह प्रतीत हुआ।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने लगातार निगरानी शुरू कर दी। 3 अगस्त 2025 को इस तरह के पदचिन्ह फिर लैलूंगा परिक्षेत्र में दिखाई दिए। वन विभाग ने अलग-अलग टीमें बनाकर सतत निगरानी जारी रखी हुई है। पदचिन्ह का प्लास्टर कास्ट (पी.ओ.पी.) तैयार कर लिया गया है जिसे विशेषज्ञों को जांच के लिए भेजा जाएगा। वन विभाग का कहना है कि आज 5 अगस्त 2025 को इसी तरह का पदचिन्ह ओडिशा राज्य के अंदर भी देखा गया है, जिसके बाद सुंदरगढ़ वनमंडल के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। धरमजयगढ़ वनमंडलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से अपील है कि किसी प्रकार के पदचिन्ह या जानवर के दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी वन अमले को सूचना दें। किसी अफवाह पर ध्यान न दें तथा जंगल या खेतों में अकेले जाने से बचें। विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : लोगों के दिलों में बस जाए ऐसा काम करें – स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

                              जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में ₹14.46 करोड़ के विकास कार्यों...

                              रायपुर : 03 जेसीबी एवं 01 हाईवा वाहन जब्त

                              रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का मामलारायपुर: जांजगीर-चांपा...

                              रायपुर : जल जीवन मिशन कार्यों में विलंब को लेकर 45 ठेकेदारों को नोटिस

                              कलेक्टर ने कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के...

                              रायपुर : किरण कंडरा बनीं ग्रामीण महिलाओं की प्रेरणा

                              बांसकला से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी  रायपुर: धमतरी जिले की...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img