Sunday, March 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : वन मंत्री केदार कश्यप नगर पालिका नारायणपुर के अध्यक्ष एवं...

रायपुर : वन मंत्री केदार कश्यप नगर पालिका नारायणपुर के अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

  • नगर विकास में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

रायपुर: प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नगर पालिका परिषद नारायणपुर के अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नारायणपुर के विकास के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को टीमवर्क के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि आप सबके सामूहिक प्रयास से नारायणपुर नगर पालिका को राज्य का सबसे खूबसूरत और विकसित नगर बनाना है।

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने पार्षदों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता दें, ताकि नगरवासियों को एक स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित नगर मिल सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, शालिनी राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ सचिकानंदन के, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतम पाटिल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित थे।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular