रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “जनादेश परब“ के तहत महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश “विष्णु की पाती” सभी महिलाओं को भेजा गया, जिसे पाकर महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की। सक्ती जिले के ग्राम बेल्हाडीह निवासी श्रीमती गनेशी साहू मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रेषित विष्णु की पाती पाकर बहुत ही उत्साहित और गौरवान्वित दिखीं। श्रीमती गनेशी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हमें संदेश भेजना हम सभी महिलाओं के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना आने के बाद से हमें आवश्यक कार्यों से कहीं भी आने-जाने तथा छोटे-छोटे कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं होती, किसी से हमें पैसे मांगने भी नहीं पड़ते, इससे हम अपने आप में गौरवान्वित महसूस करती है। हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा हमारे लिए इतनी अच्छी योजना लायी गई है, जिससे हमें बहुत ज्यादा सम्मान मिल रहा है।
दुर्ग जिले के ग्राम बोडे़गांव की 70 वर्षीय निवासी उमा बाई ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती हम सभी महिलाओं को प्राप्त हुई है, जिससे हम लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरुरत के लिए बेटा-बहू से पैसा मांगने की आवश्यकता पड़ती थी, कई बार कुछ रुपये के लिये उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था, जब से महतारी वंदन योजना की राशि एक हजार रुपये मिलने लगी हैं, तब से हमें किसी से रुपए मांगने की नौबत नहीं आई है। उमा बाई ने बताया कि उम्र के साथ ही उन्हें काम करने में परेशानी है। उनका कहना है कि महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किये जाने के बाद हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। उमा बाई ने योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
(Bureau Chief, Korba)