Friday, October 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर: सीतामढ़ी-हरचौका में भव्य श्री राम वाटिका तैयार...

रायपुर: सीतामढ़ी-हरचौका में भव्य श्री राम वाटिका तैयार…

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सौंदर्यीकरण के विकास कार्यों का 9 सितंबर को करेंगे लोकार्पण
  • रामायण महोत्सव का होगा शुभारंभ

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पर्यटन परिपथ योजना के तहत जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सीतामढ़ी-हरचौका में श्री राम वाटिका, अधोसंरचना विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों का सपना साकार होने जा रहा है। कल 09 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.30 बजे सीतामढ़ी मंदिर परिसर हरचौका में इन कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। इस मौके पर रामायण महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत एवं बस्तर लोक सभा सांसद श्री दीपक बैज अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री मोहन मरकाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य कर मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रूद्रकुमार गुरू, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल विशिष्ट अतिथि होंगे।

इसी प्रकार विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, श्री चिंतामणि महाराज, श्री विकास उपाध्याय, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ पर्यटन के उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, सदस्य श्री निखिल द्विवेदी, श्री नरेश ठाकुर, श्री अंकित बागबाहरा, श्रीमती नैना गवेल, श्रीमती नीति सिंह, जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष श्री विनय शंकर सिंह, नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जनपद पंचायत खडगवां की अध्यक्ष श्रीमती सोनवती उर्रे, जिला पंचायत कोरिया की सदस्य श्रीमती उषा सिंह करियाम, श्री रविशंकर सिंह, श्रीमती फूलमती सिंह, श्री दृगपाल सिंह उईके, नगर पंचायत झगराखाण्ड के अध्यक्ष श्री रजनीश पाण्डे, नगर पंचायत नई लेदरी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, नगर पंचायत खोंगापानी के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत हरचौका की सरपंच श्रीमती पूनम सिंह, सीतामढ़ी-हरचौका मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री लालसाय सिंह मरावी विशिष्ट अतिथि होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular