Saturday, September 6, 2025

रायपुर : राजमिस्त्री प्रशिक्षण से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

रायपुर: ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन जशपुर द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस विशेष पहल के तहत मनोरा विकासखंड के ग्राम खम्हली एवं पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम महेशपुर में 35-35 युवाओं को 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण 19 अगस्त से एसबीआई आरसेटी के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत युवाओं को भवन निर्माण की आधुनिक तकनीक, नींव की तैयारी, प्लास्टर, लेवलिंग, बार बैंडिंग तथा कंक्रीटीकरण संबंधी जानकारी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत किए गए हैं। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित ग्रामीण अपने-अपने ग्रामों में प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण कार्य में सहयोग कर सकेंगे। इससे न केवल निर्माण कार्य की गुणवत्ता और गति में सुधार होगा बल्कि उन्हें राजमिस्त्री के रूप में रोजगार और बेहतर आय के साथ ग्रामीण आवासों के शीघ्र निर्माण में मदद मिलेगी। यह पहल युवाओं के लिए स्वरोजगार का नया द्वार खोल रही है। प्रशिक्षण के उपरांत वे मात्र श्रमिक न रहकर कुशल राजमिस्त्री बन जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कुशल राजमिस्त्रियों की उपलब्धता बढ़ेगी और उन्हें सम्मानजनक मानदेय प्राप्त होगा। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होता है – राज्यपाल रमेन डेका

                                    शिक्षा के बिना जीवन अधूरा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                                    KORBA : हसदेव नदी संरक्षण के लिए होगा भव्य आरती का आयोजन

                                    भाद्रपद पूर्णिमा पर माँ सर्वमंगला घाट में जुटेंगे पर्यावरण...

                                    रायपुर : बलौदाबाजार जिले के किसान ऑयल पाम की खेती की ओर अग्रसर

                                    रायपुर: भारत सरकार द्वारा तिलहन फसलों के उत्पादन को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories