Friday, November 21, 2025

              रायपुर : धान खरीदी के निगरानी हेतु ‘इन्टीग्रेटेड कमान्ड एन्ड कंट्रोल सेंटर’ की स्थापित

              • कोई भी व्यक्ति अवैध धान का भंडारण एवं बिक्री की सूचना टोल फ्री नम्बर 1800-233-2310 पर निःशुल्क दे सकते हैं
              • सूचना देने वालों की पहचान रखी जाएगी गोपनीय

              रायपुर: प्रदेश में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी का महाअभियान 15 नवम्बर से तेजी के जारी हैं। खाद्य विभाग द्वारा धान एवं चावल उपार्जन की सुदृढ़ निगरानी सुनिश्चित करने हेतु ’’इन्टीग्रेटेड कमान्ड एन्ड कंट्रोल सेंटर (ICCC)” की स्थापना की गई है। यह केन्द्र प्रदेश भर में धान उपार्जन प्रक्रिया की सतत मॉनीटरिंग करेगा। प्रदेश में किसी भी किसान या नागरिक को यदि धान के अवैध भंडारण या अवैध परिवहन, बिक्री की जानकारी हो तो वह तत्काल टोल फ्री नंबर 1800-233-2310 पर संपर्क कर निःशुल्क सूचना दे सकते हैं, सूचना देने वालों की जानकारी एवं पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories