Thursday, September 18, 2025

रायपुर : मंत्री राजवाड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर उन्हें किया नमन

रायपुर: महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री, वरिष्ठ पत्रकार, कवि, भारतरत्न परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 25 दिसंबर उनकी जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भूमिका हम सभी के लिए सदैव यादगार और विस्मरणीय रहेगी द्य छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 25 वर्ष में प्रवेश कर चुका है हमारी साय सरकार ने अटल जी की स्मृति में इस वर्ष रजत जयंती को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अटल जी की याद में उनका जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। अटल जी का सपना था एक सशक्त, समृद्ध और खुशहाल भारत। इस सपने को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ आज शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। हम सभी अटल जी के दिखाए हुए रास्तों पर चलकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान देकर अटल जी के स्वर्णिम भारत के स्वप्न को पूर्ण विकसित छत्तीसगढ़ विकसित भारत का निर्माण करने का दृढ़ संकल्प लेते हैं। मैं पुनः श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उन्हें नमन करती हूं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories