Friday, November 7, 2025

              रायपुर : ड्यूटी से गैर हाजिर 13 शिक्षकों को नोटिस

              • मुंगेली डीईओ ने किया चकरभठा स्कूल का औचक निरीक्षण

              रायपुर: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में शैक्षणिक अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.पी. डाहिरे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभठा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य सहित कुल 13 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर डीईओ द्वारा सभी अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

              श्री डाहिरे ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में प्रभारी प्राचार्य श्री सौखी लाल पंकज, व्याख्याता श्री फनेन्द्र कुमार रॉय, श्री रवि कुमार देवांगन, श्रीमती प्रमिला देवांगन, श्री आशीष ठाकुर, श्री अमरचंद बर्मन, श्री संजय साहू, श्रीमती ममता जांगड़े, श्री नंदलाल पटेल, श्री राजेन्द्र ध्रुव, श्री पुरुषोत्तम घृतलहरे, श्री अनिल सोनवानी और श्री पीयूष चंदेल शामिल हैं।

              जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और छात्रहित से संबंधित गतिविधियों की निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories