Sunday, January 11, 2026

              रायपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 8 जनवरी से

              रायपुर: भारत सरकार आदिम जाति कार्य मंत्रालय नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा राज्य में संचालित  75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 8 जनवरी 2026 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

              एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु भारत सरकार आदिम जाति कार्य मंत्रालय नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा जारी प्रवेश दिशा-निर्देश 2026-27 का अवलोकन करते हुए ऑनलाईन आवेदन एकलव्य विद्यालयों की वेबसाईटeklavya.cg.nic.inपर किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2026 है। ऑनलाईन भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि 8 फरवरी से 10 फरवरी निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि एक मार्च 2026 है। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories