Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर: पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी विकास कार्यों की सौगात...

रायपुर: पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी विकास कार्यों की सौगात…

  • कुम्हीगुडा जल शुद्धिसंयत्र जलप्रदाय एवं सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
  • 85 गांव के 18805 परिवारों को मिलेगा शुद्ध जल

रायपुर: जल संसाधन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों की सौगात दी। श्री चौबे ने कुम्हीगुडा में जल शुद्धिसंयत्र जलप्रदाय और 6.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आदिवासी (गोड) समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा ने की। सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा श्रीमती सरोज यादव विशिष्ट अतिथि शामिल हुई।

मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने इस अवसर पर कहा कि  जल जीवन मिशन के तहत 85 गांव के 18,805 परिवारों को लाभ मिलेगा। उनके घर में नल कनेक्शन लगने से शुद्ध जल मुहैया होगा। यह कार्य एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्यायें के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular