Tuesday, September 16, 2025

रायपुर : पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ जिला लगातार प्रदेश में अव्वल

  • 30 हजार आवासों का निर्माण पूरा
  • पीएम जनमन के 82 प्रतिशत आवास भी पूरे हुए 

रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराने की दिशा में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में लगातार अग्रणी बना हुआ है। जिले में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों में से 30 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। यह उपलब्धि हितग्राहियों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही जिले के लिए भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने मिशन मोड में कार्य करते हुए यह सफलता हासिल की है। सतत मॉनिटरिंग, हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण तथा फील्ड स्तर पर सक्रियता ने आवास निर्माण को गति प्रदान की। जहां कहीं कार्य की रफ्तार धीमी पाई गई, वहां संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर समस्याओं का निराकरण किया गया। फील्ड में लापरवाही बरतने वाले अमले के विरुद्ध सख्ती भी बरती गई। इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप जिले ने आवास निर्माण के लक्ष्यों की पूर्ति समय पर की है।

आवास निर्माण से जिले में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा सेटरिंग प्लेट की आपूर्ति कर आय अर्जित की जा रही है। वहीं युवाओं को राजमिस्त्री के रूप में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया गया है।

विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को पक्की मकान उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना का क्रियान्वयन भी रायगढ़ जिले में तीव्र गति से जारी है। जिले में इस योजना के अंतर्गत स्वीकृत 173 आवासों में से 150 का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। शेष आवासों का निर्माण भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लक्ष्य हासिल करने में रायगढ़ जिला शुरू से ही पूरे प्रदेश में अग्रणी रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि प्रदेश में 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार और 25 हजार आवासों का लक्ष्य सबसे पहले रायगढ़ ने पूरा किया था। अब 30 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण कर जिले ने एक नई उपलब्धि दर्ज की है। आगे भी सभी स्वीकृत आवासों को शीघ्रता से पूरा करने का कार्य जारी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नगरी गणेश घाट के पास बनेगा एनीकट

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग द्वारा धमतरी जिले के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories