Thursday, December 11, 2025

              रायपुर : रायपुर साहित्य उत्सव 2026 : आयोजन के लिए नौ सदस्यीय सलाहकार समिति गठित

              • आयोजन के लिए नौ सदस्यीय सलाहकार समिति गठित
              • नवा रायपुर में 23 से 25 जनवरी तक होगा साहित्य उत्सव

              रायपुर: अगले वर्ष 23 जनवरी से नवा रायपुर में होने वाले रायपुर साहित्य उत्सव के लिए राज्य शासन ने सलाहकार समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में नौ सदस्य बनाए गए हैं। समिति में सदस्य के रूप में श्री अनंत विजय, डॉ. सुशील त्रिवेदी, श्री सतीश कुमार पंडा, श्रीमती जयमति कश्यप, श्री संजीव कुमार सिन्हा, श्री शंशाक शर्मा, श्री पंकज कुमार झा और श्री विवेक आचार्य को भी शामिल किया गया है। समिति रायपुर साहित्य उत्सव के सफल और प्रभावी आयोजन के लिए विशेष सलाह देगी। इसके साथ ही साहित्यकारों के चयन और आयोजन के विषयों पर भी आयोजकों को सहयोग करेगी। जनसंपर्क संचालनालय के आयुक्त डॉ. रवि मित्तल समिति के सदस्य सचिव होंगे।

              उल्लेखनीय है कि नए वर्ष की शुरुआत के साथ आगामी महीने रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन नवा रायपुर में 23 से 25 जनवरी तक होगा, जिसमें देश भर से 100 से अधिक प्रतिष्ठित साहित्यकार शामिल होंगे। राज्य स्थापना के रजत वर्ष पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा इस आयोजन की परिकल्पना की गई थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संकल्पना पर आधारित इस आयोजन की व्यापक कार्ययोजना मात्र दो माह में तैयार की गई है। यह तीन दिवसीय महोत्सव 23, 24 एवं 25 जनवरी 2026 को जनजातीय संग्रहालय के समीप आयोजित होगा। इस उत्सव में कुल 11 सत्र शामिल होंगे। इनमें 5 समानांतर सत्र, 4 सामूहिक सत्र, और 3 संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें साहित्यकारों एवं प्रतिभागियों के बीच सीधा संवाद और विचार-विमर्श होगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : संवेदनशील ग्राम चिपुरभट्टी में नियद नेल्ला नार से पहली बार बना पक्का घर

                              रामबाई के बुढ़ापे का सहारा बनी प्रधानमंत्री आवास योजनारायपुर:...

                              रायपुर : उद्योग मंत्री आज ऑक्सी जोन का करेंगे लोकार्पण

                              रायपुर: प्रदेश के वाणिज्य उद्योग, ,श्रम ,आबकारी व सार्वजनिक...

                              रायपुर : चिरायु योजना बनी बच्चों के लिए संजीवनी

                              परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार...

                              Related Articles

                              Popular Categories