रायपुर: राज्य शासन ने जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार स्थित कोनपारा तालाब (दलटोली डेम) के मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य हेतु 3.47 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। परियोजना पूर्ण होने पर 243 हेक्टेयर की रूपांकित सिंचाई क्षमता के विरुद्ध घटकर हुई 201 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति की जाएगी और क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना पर व्यय अनुसूचित जनजाति उपयोजना अंतर्गत निर्धारित लेखा शीर्ष से किया जाएगा। यह स्वीकृति वित्त एवं योजना विभाग की समिति की अनुशंसा तथा मंत्री के अनुमोदन के बाद प्रदान की गई है।
राज्य शासन की यह स्वीकृति जशपुर जिले में जल संसाधन विकास, सिंचाई क्षमता वृद्धि और किसानों की उत्पादनशीलता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निर्माण कार्य स्वीकृत राशि और निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाएगा। कार्य की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने, ड्रॉइंग एवं डिज़ाइन अनुमोदन के बाद ही निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। कम से कम 75 प्रतिशत बाधा रहित भूमि उपलब्ध होने पर ही कार्य आरंभ होगा। कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित किए जाएंगे। निविदा दर या कार्य मात्रा में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने पर पुनरीक्षित स्वीकृति प्राप्त की जाएगी।

(Bureau Chief, Korba)