रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन ने सरगुजा जिले के विकासखंड लुण्ड्रा के ग्राम असकला में गागर नदी पर एनीकट एवं काजवे के निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 95 लाख 73 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के निर्माण निस्तारी, पेयजल, भू-जल संवर्धन एवं सोलर संयंत्र और पाईप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से करीब 175 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ एवं रबी की फसलों के लिए क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। सिंचाई योजना के निर्माण कार्य को करने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
(Bureau Chief, Korba)