- औद्योगिक स्वास्थ्य एवम् सुरक्षा संचालनालय द्वारा कारखानों में दुर्घटनाओं की रोकथाम पर सेमिनार का आयोजन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कल-कारखानों में दुर्घटनाओं की रोकथाम और कार्यस्थलों में श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने प्रबंधन की भूमिका सेमिनार का विगत दिनों आयोजन किया गया। औद्योगिक स्वास्थ्य एवम् सुरक्षा संचालनालय द्वारा राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित किया गए इस सेमिनार में श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने सेमिनार में प्रबंधन से जुड़े लोगों को श्रमिकों की सुरक्षा के मद्देनजर हर संभव उपाय सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कारखानों के संचालन में श्रमिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सेमिनार मे देश के विभिन्न क्षेत्रों से सुरक्षा के क्षेत्र मे कार्य करने वाले विषय विशेषज्ञों द्वारा अलग अलग सत्रों मे व्याख्यान दिए गए । सेमिनार मे पूर्व कारखानो मे घटित दुर्घटनाओ और उनसे बचाव के उपायों पर भी चर्चा की गई। सेमिनार मे प्रदेश के विभिन्न कारखानों से प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भीम सिंह, श्रमायुक्त सह मुख्य कारखाना निरीक्षक द्वारा की गई। विभाग के प्रभारी संचालक श्री के.के. द्विवेदी द्वारा सभी अतिथियो एवम् प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए “शून्य दुर्घटना“ के लए कार्य करने का आह्वान किया गया।