Raipur (BCC NEWS 24): कला एवं साहित्य के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में राष्ट्र रत्न शोभायात्रा समारोह का आयोजन दिनांक 22 जनवरी को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत जी के मुख्य आतिथ्य एवं श्री अभिजीत गोखले अखिल भारतीय संगठन मंत्री संस्कार भारती, डाॅ. हेमलता एस मोहन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संस्कार भारती, श्रीमती अनिता करकरे अखिल भारतीय मातृशक्ति संयोजिका संस्कार भारती, श्रीमति मिथिलेश तिवारी अखिल भारतीय मातृशक्ति सह संयोजिका संस्कार भारती, श्री राजेंद्र राउत जी कार्यक्रम संयोजक के विशिष्ट आतिथ्य एवं भारत के विभिन्न प्रांतों से आए संस्कार भारती के स्वजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री द्वारा नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया, अतिथियों के स्वागत उपरांत श्री गोखले जी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ शोभायात्रा की संकल्पना की संक्षिप्त जानकारी दी गई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत द्वारा आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहां की महाकुंभ देश का गौरव है, और संस्कार भारती ने जिस प्रकार इस शोभायात्रा के माध्यम से उन स्वरूपों का दर्शन हम सभी को कराया है, जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, ये सब अपने आप में प्रशंसनीय है वंदनीय है। आस्था का यह महापर्व जिसमें देश ही नही बल्कि पूरे विश्व से लोग कुंभ को आत्मसात करने आ रहे है, उन्होंने कहां यदि किसी को भारत को जानना या समझना है, तो वे इस कुंभ में आए, कुंभ वास्तव में भारत का ही दर्शन है, जहां समरसता का वास्तविक और श्रेष्ठ उदाहरण देखने को मिलता है। मुख्य अतिथि ने शोभायात्रा की शुरुआत ध्वज दिखाकर किया, तत्पश्चात विभिन्न प्रांतों से वीरांगनाओ के स्वरूप में पहुंची कला साधिकाओं ने अनुशासित होकर शोभायात्रा के माध्यम से अपने अपने प्रांतों का प्रतिनिधित्व किया।
शोभायात्रा का समापन गंगा घाट पर मां गंगा आरती के साथ हुआ, तत्पश्चात पूर्ण वन्देमातरम गीत के साथ मां भारती का आह्वाहन भी किया गया। शोभायात्रा में देश की वीरांगनाओ रानी दुर्गावती, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर, सावित्रीबाई फुले, महारानी लक्ष्मीबाई, रानी चेन्नम्मा, अवंती बाई, सुभद्रा कुमारी चौहान, लता मंगेशकर, नागालैंड की रानी गाइदिन्ल्यू, सुचेता कृपलानी, सरोजनी नायडू, रानी पद्मिनी, भगिनी निवेदिता, मीराबाई, महादेवी वर्मा, कल्पना चावला, गौरा देवी, तीलू रौतेली इत्यादि सहित छत्तीसगढ़ की बिलासा देवी, डा. अनीता सेन, राधा बाई, मिनीमता, राजमोहनी देवी, प्रफुल्ल कुमारी देवी के स्वरूप में भी कला साधिकाएं उपस्थित हुई। छत्तीसगढ़ से इस विशाल, ऐतिहासिक और गौरवशाली समारोह एवं शोभायात्रा में श्री जागेश्वर सिंह मानसर, डा. पुरुषोत्तम चंद्राकर, श्री रंजीत सारथी, श्रीमती सुधा देवांगन, शैल दुलारी सार्वा, सूर्यकांता कश्यप, सीमा देवांगन, अर्चना पाठक, माधुरी जायसवाल, बालमुकुंद श्रीवास विशेष रूप से शामिल हुए।
(Bureau Chief, Korba)