Wednesday, October 29, 2025

              रायपुर : खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने किया सारंगढ़ में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

              रायपुर: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने सारंगढ़ प्रवास के दौरान खेलभांठा मैदान में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की। खिलाड़ियों को उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लगभग एक माह तक चलने वाले इस शिविर में छह खेल कराटे, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण खेलभाठा मैदान, क्लब हाउस और इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। यह खेल प्रशिक्षण सुबह 6 से 8 बजे और शाम को 5 से 8 बजे तक दिया जाएगा। इसमें 8 से 17 वर्ष के बालक बालिका प्रवेश ले सकते हैं। आयु प्रमाण पत्र के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अंकसूची को मान्य किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए +91-9977115799 प्रभारी खेल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

              इस अवसर पर खेल मंत्री श्री वर्मा ने प्रशिक्षण में शामिल खिलाड़ियों को लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल, मंजिल तेरी पग चूमेगी आज नहीं तो कल कविता के माध्यम से खेल के प्रति हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। मलखंभ खेल में हमारे बस्तर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए हैं। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों की मांग पर खेल मैदान में रेलिंग वाली गेट तथा विद्युत व्यवधान को दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories