- छात्रावास पहुंचने पर बच्चों का किया गया स्वागत
- बच्चों को उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं
रायपुर: दीपू बगीचा में नियम विरुद्ध संचालित छात्रावास से रेस्क्यू किए गए बालकों को प्री-मेट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास और बालिकाओं को प्री-मैट्रिक कन्या बालिका छात्रावास में शिफ्ट कर दिया गया। यहां आने पर अधिकारियों और अन्य छात्रावासी बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों के आने की खुशी में यहां पर केक भी काटा गया। बच्चों को उनका हाल-चाल जानने के अलावा उन्हें खूब दुलारा भी गया। यहां पर बच्चों को छात्रावास में मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है। बच्चे यहां आने पर काफी खुश है। यहां पर उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा हॉस्टल अधीक्षक और अधीक्षिका को बच्चों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं और किसी भी समस्या पर तत्काल सूचना देने को कहा है।
उल्लेखनीय है की एसडीएम जशपुर के द्वारा आज संस्कृति कला केंद्र दीपू बगीचा में स्थल जांच के दौरान पाया की यहां पर संस्कृति कला केंद्र और राजी पड़हा में दो भवन निर्मित है। उक्त भवन में महामानव कार्तिक उरांव विद्यालय राजी पड़हा टिकैटगंज में संचालित स्कूल के बच्चों के लिए छात्रावास के रूप में संचालित किया जा रहा था। छात्रावास के रूप में संचालन के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। जांच के दौरान छात्रावास में कई तरह की अनियमितताएं भी पाई गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए बच्चों को रेस्क्यू कर शासकीय छात्रावास शिफ्ट कर दिया गया।
(Bureau Chief, Korba)