रायपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन सड़कों के परीक्षण के लिए माह अप्रैल 2025 में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक आएंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी, नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री सुशील कुमार पण्डित धमतरी एवं गरियाबंद जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाईल नंबर +91-9419186625, और +91-9797490901 है। सड़क निर्माण से संबंधित शिकायतें उनके मोबाइल नम्बर पर साझा की जा सकती है।

(Bureau Chief, Korba)