Tuesday, July 1, 2025

रायपुर: भिलाई के जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन 21 सितम्बर को…

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और श्रीमती प्रियंका गांधी करेंगे सम्बोधित

रायपुर: दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में 21 सितम्बर को महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री कु. शैलजा होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव करेंगे। महिला समृद्धि सम्मेलन दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 309.56 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस मौके पर हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री वितरण के साथ ही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

महिला समृद्धि सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन एवं विधायक श्री अरूण वोरा, विधायक श्री देवेन्द्र यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, महापौर भिलाई नगर निगम श्री नीरज पाल, महापौर नगर निगम दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम भिलाई-चरोदा श्री निर्मल कोसरे, महापौर नगर निगम रिसाली श्रीमती शशि सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।


                              Hot this week

                              रायपुर : मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 30 जून 2025

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना : रोशन हुआ मंजुषा राजवाड़े का घर

                              सरकार के प्रति जताया आभाररायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img