RAIPUR: रायपुर में एक युवक पर स्कूटी की चाबी से हमला कर दिया गया है। आरोपियों ने युवक के सिर और कान पर वार कर घायल कर दिया। यह झगड़ा उधार के पैसे को लेकर हुआ। मामला आमानाका इलाके का है।
दरअसल, निशांत कुमार पांडे ने बुधवार देर रात थाने में FIR दर्ज कराई है कि, वह आमानाका थाना क्षेत्र के छुईया तालाब के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। इसी समय प्रवीण सिंह एक अन्य दोस्त के साथ वहां पर पहुंचा। उसने निशांत से उधारी के पैसे वापस मांगे। इसके बाद निशांत ने कहा कि मैं तुमसे कोई पैसा नहीं लिया हूं। इसी बात पर दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी।
स्कूटी की चाबी से किया जख्मी
इसके बाद आरोपी ने अपने पास रखे स्कूटी की चाबी से निशांत के सिर और कान के पास वार कर दिया। जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)