Thursday, November 13, 2025

              रायपुर : विद्युत खपत शून्य, बिजली बिल हुआ जीरो

              रायपुर: विद्युत खपत को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुंगेली जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत नागरिक अपने घरों की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर सूरज की रोशनी से अपने घरों को रोशन कर रहे हैं। इससे न केवल बिजली बिल से मुक्ति मिल रही है, बल्कि आमजन ऊर्जा उत्पादक बनकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। यह पहल ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

              प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिले में आम नागरिकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मुंगेली जिले के पृथ्वीग्रीन कॉलोनी, करही निवासी शिक्षक श्री तेजवंत बर्मन ने अपने आवास की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किया है। इसके माध्यम से अब उनका घर सौर ऊर्जा से पूर्णतः रोशन हो रहा है और विद्युत खपत शून्य हो जाने से बिजली बिल भी जीरो हो गया है।

              श्री बर्मन ने बताया कि पहले हर महीने बिजली बिल की चिंता रहती थी, परंतु अब सोलर सिस्टम लगने के बाद यह समस्या समाप्त हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर केंद्र एवं राज्य शासन की ओर से आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है। उपभोक्ताओं को कम ब्याज दर पर बैंक लोन भी दे रहे हैं।

              विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री नंदराम भगत ने बताया कि रूफटॉप सोलर सिस्टम दो प्रकार के होते हैं। एक ऑफ-ग्रिड और दूसरा ऑन-ग्रिड। ऑफ-ग्रिड सिस्टम में बैटरी के माध्यम से उत्पन्न बिजली का उपयोग घर में ही किया जाता है, जो विशेष रूप से उन क्षेत्रों में उपयोगी है जहाँ विद्युत ग्रिड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं ऑन-ग्रिड सिस्टम में अतिरिक्त बिजली सीधे ग्रिड को भेजी जाती है और उतनी यूनिट उपभोक्ता के बिल से स्वतः घटा दी जाती है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पृथ्वी निषाद को मिली नई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल

                              दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहलरायपुर: दिव्यांगजनों के...

                              रायपुर : दीपेश्वरी ने कबीरधाम जिले का नाम किया रोशन

                              राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदकरायपुर: कबीरधाम जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories