Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबारायगढ़ जिले की 4 सीटों का रिजल्ट: बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी 37739...

रायगढ़ जिले की 4 सीटों का रिजल्ट: बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी 37739 वोटों से आगे, खरसिया से उमेश पटेल को 8934 वोट की बढ़त

रायगढ़: जिले की 4 विधानसभा सीट लैलूंगा, खरसिया, धरमजयगढ़ और रायगढ़ में काउंटिंग जारी है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। डाक मतपत्र के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती चल रही है।

रायगढ़ बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी का जीत से पहले लगा बधाई का पोस्टर

रायगढ़ बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी का जीत से पहले लगा बधाई का पोस्टर

रायगढ़ बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी का जीत से पहले बधाई का पोस्टर लगाए गए है। काउंटिंग शुरू होने से पहले ही शनिवार देर रात शहर के चौक-चौराहों पर ओपी चौधरी के जीत के पोस्टर लगाए गए हैं।

इन सीट पर ये आगे

सीटमुकाबलाआगे/ पीछे / जीत
लैलूंगासुनीति सत्यानंद राठिया (भाजपा) v/s विद्यावती सिदार (कांग्रेस)विद्यावती सिदार 10000 वोटों से आगे
खरसियामहेश साहू (भाजपा) v/s उमेश पटेल (कांग्रेस)उमेश पटेल 8934 वोट से आगे
धरमजयगढ़हरिश्चंद राठिया (भाजपा) v/s लालजीत सिंह राठिया (कांग्रेस)लालजीत सिंह राठिया 4688 वोट से आगे
रायगढ़ओपी चौधरी (भाजपा) v/s प्रकाश नायक (कांग्रेस)ओपी चोधरी 37739 वोट से आगे

रायगढ़ में कुल 42 प्रत्याशी मैदान में

रायगढ़ विधानसभा से 19, लैलूंगा विधानसभा सीट से 8, खरसिया विधानसभा सीट से 8, धरमजयगढ़ से 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिले की रायगढ़ विधानसभा सीट अकेली ऐसी सीट है, जहां से 7 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं। 2 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। खरसिया विधानसभा क्षेत्र हाईप्रोफाइल सीट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।

रायगढ़ जिले में पिछली बार सभी चार सीट कांग्रेस जीती थी

सीटमुकाबलापिछली जीत
लैलूंगासुनीति सत्यानंद राठिया (भाजपा) v/s विद्यावती सिदार (कांग्रेस)चक्रधर प्रसाद सिदार (कांग्रेस)
खरसियामहेश साहू (भाजपा) v/s उमेश पटेल (कांग्रेस)उमेश पटेल (कांग्रेस)
धरमजयगढ़हरिश्चंद राठिया (भाजपा) v/s लालजीत सिंह राठिया (कांग्रेस)लालजीत सिंह राठिया (कांग्रेस
रायगढ़ओपी चौधरी (भाजपा) v/s प्रकाश नायक (कांग्रेस)प्रकाश नायक (कांग्रेस)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular