Saturday, December 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबादुर्ग जिले की 6 सीटों का रिजल्ट: भूपेश बघेल 484 वोट से...

दुर्ग जिले की 6 सीटों का रिजल्ट: भूपेश बघेल 484 वोट से पीछे, दुर्ग ग्रामीण समेत चार सीटों पर बीजेपी को बढ़त…

दुर्ग: जिले की 6 सीटों पर शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में काउंटिंग जारी है। डाक मतपत्र की काउंटिंग के बाद EVM के वोट गिने जा रहे हैं। दुर्ग जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए 93 प्रत्याशी मैदान पर है। दुर्ग ग्रामीण में 14 प्रत्याशी, दुर्ग शहर में 23 प्रत्याशी, भिलाई नगर में 13 प्रत्याशी और पाटन में 16 प्रत्याशी, अहिवारा में 10 प्रत्याशी और वैशाली नगर में भी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं।

कौन आगे/कौन पीछे/कौन जीते

सीटमुकाबलाआगे/पीछे/जीते
भिलाई नगरप्रेम प्रकाश पांडेय (बीजेपी) v/s देंवेंद्र यादव (कांग्रेस)देंवेंद्र यादव आगे
पाटनभूपेश बघेल (कांग्रेस) v/s विजय बघेल (बीजेपी)भूपेश बघेल 484 वोट से पीछे
दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहू कांग्रेस v/s ललित चंद्राकर (बीजेपी)ताम्रध्वज साहू पीछे
दुर्ग शहरअरुण वोरा (कांग्रेस) v/s गजेंद्र यादव (बीजेपी)अरुण वोरा 4068 मत से पीछे
अहिवाराडोमन लाल कोर्सेवाड़ा (बीजेपी) v/s निर्मल कोसरे (कांग्रेस)डोमन 3411 वोट से आगे
वैशालीरितेश सेन (बीजेपी) v/s मुकेश चंद्राकर (कांग्रेस)रितेश 2195 वोट से आगे

दुर्ग जिले में पिछली बार 6 में से सिर्फ 1 भाजपा ने जीती थी

सीटमुकाबलापिछली जीत
भिलाई नगरप्रेम प्रकाश पांडेय (बीजेपी) v/s देंवेंद्र यादव (कांग्रेस)देवेंद्र यादव
पाटनभूपेश बघेल (कांग्रेस) v/s विजय बघेल (बीजेपी)भूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहू कांग्रेस v/s ललित चंद्राकर (बीजेपी)ताम्रध्वज साहू पीछे
दुर्ग शहरअरुण वोरा (कांग्रेस) v/s गजेंद्र यादव (बीजेपी)अरुण वोरा
अहिवाराडोमन लाल कोर्सेवाड़ा (बीजेपी) v/s निर्मल कोसरे (कांग्रेस)रुद्र गुरू (कांग्रेस)
वैशालीरितेश सेन (बीजेपी) v/s मुकेश चंद्राकर (कांग्रेस)विद्यारतन भसीन (बीजेपी)



RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular