Monday, January 20, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबादुर्ग जिले की 6 सीटों का रिजल्ट.. भूपेश बघेल समेत चार सीट...

                  दुर्ग जिले की 6 सीटों का रिजल्ट.. भूपेश बघेल समेत चार सीट पर कांग्रेस आगे, 93 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला

                  दुर्ग: जिले की 6 सीटों पर शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में काउंटिंग 8 बजे से शुरू हो गई है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। मतगणना की शुरुआत में पहले डाक मत पत्र की गिनती की जाएगी। इसमें सरकारी कर्मचारी समेत दिव्यांग और बुजुर्गों के भी वोट शामिल हैं।

                  इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे। दुर्ग जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए 93 प्रत्याशी मैदान पर है। दुर्ग ग्रामीण में 14 प्रत्याशी, दुर्ग शहर में 23 प्रत्याशी, भिलाई नगर में 13 प्रत्याशी और पाटन में 16 प्रत्याशी, अहिवारा में 10 प्रत्याशी और वैशाली नगर में भी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं।

                  कौन आगे/कौन पीछे/कौन जीते

                  सीटमुकाबलाआगे/पीछे/जीते
                  भिलाई नगरप्रेम प्रकाश पांडेय (बीजेपी) v/s देंवेंद्र यादव (कांग्रेस)देंवेंद्र यादव आगे
                  पाटनभूपेश बघेल (कांग्रेस) v/s विजय बघेल (बीजेपी)भूपेश आगे
                  दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहू कांग्रेस v/s ललित चंद्राकर (बीजेपी)ताम्रध्वज साहू आगे
                  दुर्ग शहरअरुण वोरा (कांग्रेस) v/s गजेंद्र यादव (बीजेपी)अरुण वोरा आगे
                  अहिवाराडोमन लाल कोर्सेवाड़ा (बीजेपी) v/s निर्मल कोसरे (कांग्रेस)
                  वैशालीरितेश सेन (बीजेपी) v/s मुकेश चंद्राकर (कांग्रेस)

                  दुर्ग जिले में पिछली बार 6 में से सिर्फ 1 भाजपा ने जीती थी

                  सीटमुकाबलापिछली जीत
                  भिलाई नगरप्रेम प्रकाश पांडेय (बीजेपी) v/s देंवेंद्र यादव (कांग्रेस)देवेंद्र यादव
                  पाटनभूपेश बघेल (कांग्रेस) v/s विजय बघेल (बीजेपी)भूपेश बघेल
                  दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहू कांग्रेस v/s ललित चंद्राकर (बीजेपी)ताम्रध्वज साहू
                  दुर्ग शहरअरुण वोरा (कांग्रेस) v/s गजेंद्र यादव (बीजेपी)अरुण वोरा
                  अहिवाराडोमन लाल कोर्सेवाड़ा (बीजेपी) v/s निर्मल कोसरे (कांग्रेस)रुद्र गुरू (कांग्रेस)
                  वैशालीरितेश सेन (बीजेपी) v/s मुकेश चंद्राकर (कांग्रेस)विद्यारतन भसीन (बीजेपी)

                  CM के विधानसभा क्षेत्र सेलूद में टोना टोटका हुआ

                  पाटन विधानसभा के सबसे बड़े ग्राम सेलूद के मुख़्य चौक में रात में किसी ने टोना टोटका किया है। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। चौक के बीचो-बीच ज्योति कलश वाले मटके को उल्टा रखकर बाहर अंडा फोड़ा गया है। वहीं मटके के अंदर कोयला चांवल और अन्य चीजें रखी गई है। इसी प्रकार टोटका 16 नवंबर को मतदान के एक दिन पहले रात में किया गया था। वही आज परिणाम के एक दिन पहले टोटका किया गया है।

                  CM के विधानसभा क्षेत्र सेलूद में टोना टोटका हुआ है।

                  CM के विधानसभा क्षेत्र सेलूद में टोना टोटका हुआ है।

                  19 राउंड में होगी मतगणना

                  काउंटिंग के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए हैं। पहले राउंड की गिनती सुबह साढ़े 9 बजे तक पूरी कर ली जाएगी। जिससे प्रारंभिक रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे। पाटन विधानसभा की मतगणना 18 राउंड में पूरी होगी।

                  इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण 17 राउंड, दुर्ग शहर 16 राउंड, भिलाई नगर 12 राउंड, वैशाली नगर 18 राउंड और अहिवारा की मतगणना 19 राउंड में होगी। भिलाई नगर विधानसभा के चुनाव परिणाम सबसे पहले आएंगे। वहीं अहिवारा विधानसभा चुनाव के नतीजे सबसे अंतिम में आएंगे।

                  दुर्ग जिले में 71.59 प्रतिशत मतदान

                  विधानसभा सीटवोटिंग प्रतिशत
                  दुर्ग ग्रामीण74.74
                  दुर्ग शहर66.36
                  भिलाई नगर66.34
                  पाटन84.27
                  अहिवारा72
                  वैशाली नगर65.71



                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular