Tuesday, September 16, 2025

सुपारी किलिंग मामले में हुआ खुलासा… पुलिस ने कहा- पुराने लेन देन को लेकर हुआ मर्डर, किया गया था मामले को मोड़ने का प्रयास

BHILAI: छत्तीसगढ़ के भिलाई में चार दिन पहले सुपारी देकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि हत्या पुराने लेन देन को लेकर हुई है। पुलिस को गुमराह करने के लिए मामले को सुपारी किलिंग और ऑनलाइन सट्टा की वसूली से जोड़ा गया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को भी निर्दोष बताते हुए उसे दूसरी धाराओं का आरोपी बता डाला।

मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि ओम प्रकाश साहू की पत्नी विमला साहू ने बीते 1 जून को भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति का अपहरण हो गया है। उसने बताया कि 31 मई की शाम 7.30 बजे उसका पति ओम प्रकाश घर में जल्द आने की बात कहकर निकला था। जब वो देर रात तक घर नहीं लौता उन लोगों चिंता हुई। इसी दौरान रात 11.45 बजे उसके मोबाइल में फोन आया, लेकिन उसमें बात नहीं हो पाई। इसके बाद विमला ने जब ओम प्रकाश को फोन लगाया तो उसका नंबर बंद आया। फोन न लगने पर उसने पति को मैसेज डाला। अगले दिन 1 जून की सुबह 10.15 बजे उसने फिर से फोन किया तो फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाया। उसने विमला को बोला कि तुम्हारा पति सट्टा का 30 लाख रुपए खा गया है। उसे दो दिन के अंदर नहीं लौटाया तो उसका शव घर भेज दूंगा। आरोपी ने पुलिस में न जाने की भी धमकी दी। बोला अगर पुलिस को खबर की तो भी उसके पति को मार देंगे।

मृतक ओम प्रकाश साहू

आरोपी की धमकी से विमला घबरा गई। उसने इसकी शिकायत पुरानी भिलाई थाने में दर्ज कराई। फिरौती और किडनैपिंग की बात सामने आने पर पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया। आईपीएस प्रभात कुमार ने मोबाइल सर्वर डंप निकाला और उसके आधार पर कुछ संदेहियों के नंबर प्राप्त किए। जब उन नंबर का डिटेल निकाला तो उसमें आशीष तिवारी जो कि लूट के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया उसका नाम आया। पुलिस ने आशीष तिवारी को छावनी क्षेत्र से घेराबंदी करके पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ ओम प्रकाश की हत्या कर शव तालाब में फेंकने की बात स्वीकार की।

हत्या मामले का खुलासा करते दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा

हत्या मामले का खुलासा करते दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा

जेल से बाहर आने के लिए ओम प्रकाश को दिए थे रुपए

आशीष तिवारी ने बताया कि ओम प्रकाश से उसकी मुलाकार जेल के अंदर हुई थी। उसने उसे बताया था कि उसकी पकड़ ऊपर तक है, वो उसे सभी आरोपों से बरी करा सकता है। इसके चलते उसने उसे डेढ़ लाख रुपए दिए थे। जब आशीष जेल से बार आया तो ओम प्रकाश ने उसके रुपए देने से मना कर दिया। इसीलिए उसने उसकी हत्या करने का प्लान अपने साथी रजनीश पाण्डेय उर्फ अंकू निवासी खुर्सीपार और अनुज तिवारी उर्फ लाला निवासी खुर्सीपार के साथ मिलकर बनाया।

हत्या मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

हत्या मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

फिरौती की रकम को बांटने का था प्लान

पुलिस की माने तो तीनों आरोपियों ने ओम प्रकाश को जान से मारने का पहले ही प्लान बना लिया था। इसके लिए उन्होंने एक किराय का मकान भी लिया था, जहां उसे ले जाकर मारा गया। उसे मारने के बाद उसके शव को तालाब में स्कूटर से बांध कर फेंका गया। इसके बाद उसकी पत्नी 30 लाख रुपए की मांग की गई। उन्होंने सोचा था कि यदि 30 लाख रुपए हाथ में आए तो वो लोग उसे बराबर बराबर बांट लेंगे।

तालाब से निकाली गई थी सड़ी गली हालत में लाश

तालाब से निकाली गई थी सड़ी गली हालत में लाश

शव को काटने के लिए खरीदे आरी और तार

पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव के कई टुकड़े करके फेंकने का प्लान बनाया था। इसके लिए उन्होंने दुकान से आरी और बोरा व तार खरीदा था। वहां का भी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। इसके बाद उन्होंने शव का पैर काटने की कोशिश भी की, लेकिन जब वो नहीं कटा तो उन्होंने उसे एक ही बोरे में भरकर स्कूटी से तार के सहारे बांध दिया, जिससे की उसका शव पानी में ऊपर न आए। उन्होंने स्कूटी सहित शव को तालाब में फेंक दिया था। जिसे आरोपी की सिनाख्त पर पुलिस ने बरामद किया है।

सद्दाम के ऊपर की जा रही ऑनलाइन सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई

इस मामले में फरीद नगर निवासी सद्दाम का नाम भी काफी जोरों से आया था। खुलासे के दौरान पुलिस ने दावा कि मर्डर में सद्दाम का कोई हाथ नहीं था। पुलिस का कहना है कि उसे बड़ी रकम के साथ गिरफ्तार किया है। वो ऑनलाइन सट्टा का पैनल चला रहा था। इसलिए उसके खिलाफ जुआ एक्ट की गैरजमानती धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories