Monday, January 12, 2026

              बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत… बाइक वाले को बचाने के चक्कर में हादसा, सड़क किनारे चली गई गाड़ी; 4 घायल

              सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यहां बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। यह हादसा एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर में हुआ है।

              लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा से ग्राम पतराटोली सलका बारात गई थी। बारात में शामिल होकर कुछ युवक स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। ये अभी अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम रजपुरी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया है।

              हादसे के बाद युवक अंदर ही फंस गए थे।

              हादसे के बाद युवक अंदर ही फंस गए थे।

              बताया गया है कि स्कॉर्पियो के सामने अचानक से एक बाइक सवार आ गया था। ऐसे में ड्राइवर को समझ नहीं आया और बाइक वाले को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद सड़क किनारे चले गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही जजगा निवासी विकास सिंह मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हुए थे।

              हादसे के बाद आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान कमलभान सिंह कीनमौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी वाले घर में मातम पसर गया है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories