Tuesday, August 26, 2025

बटईकेला निवासी के शंकर दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिग से बढ़ रहे हैं आर्थिक उन्नति की ओर…

  • महीने में लगभग 50 हजार तक की हो रही है आमदनी
  • दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिंग से धन अर्जित कर बनवाया खुद का पक्का मकान
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर: पशुधन विभाग द्वारा जिले में स्व-सहायता समूहों एवं अन्य हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कांसाबेल विकासखण्ड के बटईकेला निवासी श्री शंकर यादव दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिग से आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ रहे हैं। श्री यादव ने दुग्ध व्यवसाय से सर्वप्रथम एक मोटर सायकल खरीदे, साथ ही दुग्ध उत्पादन करके अतिरिक्त आय से ब्रायलर फार्म चला रहे हैं, फार्म में हर महीने 2000 चूजे रखते हैं।

पशु विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर यादव दुग्ध व्यवसाय से हर महीने लगभग 25 हजार रूपये कमाते हैं एवं ब्रायलर फार्मिग से भी हर महीने 20-25 हजार रूपये धन अर्जित करते हैं। दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिग से इन्होंने अपना स्वयं का बिल्डिंग लगभग 15 लाख रूपये में बनवाया है। श्री यादव दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिग आय से अपने परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की अच्छे से पढ़ाई-लिखाई करवा करके अपने परिवार के खुशहाल जीवन यापन कर रहें हैं।  पशुधन विभाग के द्वारा समय-समय पर भ्रमण कर कृत्रिम  गर्भाधान, उपचार एवं मार्गदर्शन दिया जाता है। जिससे शंकर यादव को पशुओं के उपचार एवं पालन पोषण करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और पशुविभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।



                          Hot this week

                          कोरबा: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 28 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी...

                          Related Articles

                          Popular Categories