Tuesday, September 16, 2025

स्पोर्ट्स डेस्क: अपोलो टायर्स टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर बनी, कंपनी हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपए देगी, 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट

स्पोर्ट्स डेस्क: अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम की नई स्पॉन्सर होगी। कंपनी हर मैच पर लगभग 4.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी ।कॉन्ट्रैक्ट 2028 तक के लिए हुआ है और इस दौरान 130 मैच खेले जाएंगे।

BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। BCCI के एक अधिकारी ने भी कहा था, अपोलो टायर्स के साथ समझौता हो गया है। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।

इससे पहले ड्रीम-11 भारतीय टीम की टाइटल स्पॉन्सर थी। कंपनी हर मैच के लिए BCCI को 4 करोड़ रुपए देती थी। ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम 11 से करार खत्म कर दिया था। भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के खेल रही है, क्योंकि ड्रीम-11 से पहले ही करार खत्म हो चुका है।

UAE में चल रहे एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम बिना टाइटल स्पॉन्सर के खेल रही है। ये फोटो 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच की है।

UAE में चल रहे एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम बिना टाइटल स्पॉन्सर के खेल रही है। ये फोटो 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच की है।

BCCI ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप टेंडर जारी किए

BCCI ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किए थे। इसके अनुसार अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे, उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।

ड्रीम-11 से BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया

ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हाल ही में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया था। इस वजह से यह स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया।

मार्च 2023 तक BYJU’S था

BYJU’S मार्च 2023 तक टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर था। टीम प्लेयर्स की जर्सी पर सामने की ओर BYJU’S लिखा दिखता था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का 18 सितम्बर से शुभारंभ

                                    रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन राजिम तक विस्तारनई...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories