Tuesday, July 1, 2025

स्पोर्ट्स डेस्क : T20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर, सेमी में भारत-इंग्लैंड और अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका आमने-सामने

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के सेंट विसेंट स्टेडियम में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। सुपर-8 के 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक जीती और उसके 2 पाॅइंट हैं। अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते और 4 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की।

अब 27 जून को त्रिनिदाद में सुबह 6 बजे अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया इसी दिन रात 8 बजे गयाना में इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी।

बांग्लादेश पर जीत के बाद अफगान टीम के कप्तान राशिद खान अपने टीममेट गुलबदीन नायब के साथ खुशी मनाते हुए।

बांग्लादेश पर जीत के बाद अफगान टीम के कप्तान राशिद खान अपने टीममेट गुलबदीन नायब के साथ खुशी मनाते हुए।

आज बांग्लादेश से मुकाबले में राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 115 रन का टारगेट दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।

रनचेज कर रही बांग्लादेश की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अकेले लिटन दास ही लड़ाई लड़ रहे थे। लिटन ने 54 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। बांग्लादेश की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक ने 18वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच अफगानिस्तान के नाम कर दिया। कप्तान राशिद ने भी इस मुकाबले में 4 विकेट लिए।

तस्वीरों में देखें मैच के मोमेंट्स…

बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास के खिलाफ अपील करते हुए अफगान विकेट कीपर मोहम्मद इशाक।

बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास के खिलाफ अपील करते हुए अफगान विकेट कीपर मोहम्मद इशाक।

बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए अफगानी कप्तान राशिद खान।

बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए अफगानी कप्तान राशिद खान।

अफगानी कप्तान राशिद खान और विकेट कीपर मोहम्मद इशाक ग्राउंड पर बांग्लादेशी बल्लेबाज सौम्य सरकार का विकेट सेलिब्रेट करते हुए।

अफगानी कप्तान राशिद खान और विकेट कीपर मोहम्मद इशाक ग्राउंड पर बांग्लादेशी बल्लेबाज सौम्य सरकार का विकेट सेलिब्रेट करते हुए।

बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान का विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए अफगान प्लेयर इब्राहिम जादरान।

बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान का विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए अफगान प्लेयर इब्राहिम जादरान।

बांग्लादेश पर जीत के बाद अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने टीममेट लबदीन नायब को गले लगा लिया।

बांग्लादेश पर जीत के बाद अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने टीममेट लबदीन नायब को गले लगा लिया।

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान राशिद खान ने हेड कोच जोनाथन ट्रॉट को गले लगा लिया।

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान राशिद खान ने हेड कोच जोनाथन ट्रॉट को गले लगा लिया।

हजरतुल्लाह जजई के साथ सिलेब्रेट करते अफनाग टीम के कप्तान राशिद, वे काफी इमोशनल नजर आ रहे थे।

हजरतुल्लाह जजई के साथ सिलेब्रेट करते अफनाग टीम के कप्तान राशिद, वे काफी इमोशनल नजर आ रहे थे।

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नाइब ने बांग्लादेश पर जीत के बाद टीममेट्स के साथ सेलिब्रेट किया।

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नाइब ने बांग्लादेश पर जीत के बाद टीममेट्स के साथ सेलिब्रेट किया।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img