Saturday, January 10, 2026

              Sports Desk: विक्रम राठौर बने श्रीलंका के बैटिंग कोच, 18 जनवरी से 10 मार्च तक जिम्मेदारी संभालेंगे; 5 साल तक भारत के कोच भी रहे

              Sports Desk: टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर अब श्रीलंका के बैटिंग कोच बन गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए राठौर को सलाहकार कमेटी का हिस्सा बनाया। वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। राठौर 18 जनवरी से 10 मार्च तक श्रीलंका टीम के साथ रहेंगे।

              श्रीधर भी श्रीलंका के कोचिंग स्टाफ में शामिल

              भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी श्रीलंका टीम के साथ जुड़े हैं। उन्हें पिछले महीने ही टीम ने कोचिंग सेट-अप का हिस्सा बनाया था। श्रीधर और राठौर दोनों को ही वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम के साथ जोड़ा गया। ICC टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दोनों का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा।

              भारत के ही आर श्रीधर श्रीलंका के फील्डिंग कोच भी हैं।

              भारत के ही आर श्रीधर श्रीलंका के फील्डिंग कोच भी हैं।

              5 साल तक टीम इंडिया के कोच रहे

              राठौर सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी रह चुके हैं। इस दौरान रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच रहे। फिलहाल राठौर IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में लीड असिस्टेंट कोच की भूमिका भी निभा रहे हैं।

              विक्रम राठौर 2019 से 2024 तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे।

              विक्रम राठौर 2019 से 2024 तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे।

              ग्रुप-बी में है श्रीलंका

              2014 की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका इस बार ग्रुप-बी में है। टीम को आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के ग्रुप में रखा गया। टीम 8 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगी।

              श्रीलंका में 14 साल बाद ICC टूर्नामेंट होगा, 2012 में आखिरी बार यहां टी-20 वर्ल्ड कप ही खेला गया था। तब वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को ही फाइनल हराकर टाइटल जीता था।


                              Hot this week

                              KORBA : रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 15 जनवरी को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन...

                              रायपुर : प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                              कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति, पारदर्शिता और समयबद्ध निराकरण के...

                              KORBA : महाराणा प्रताप चैक से घंटाघर सड़क पर सुगम हुआ आवागमन

                              नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पेंच रिपेयर व डामरीकरण...

                              Related Articles

                              Popular Categories