Tuesday, August 5, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81, 473 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 100 अंक चढ़ा, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी

मुंबई: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 21 मई को सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़कर 81,480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 24,780 के स्तर पर है।

सेंसेक्स 30 शेयरों में से 22 में तेजी है। सनफार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा सहित कुल 9 शेयरों में 1.5% तक की तेजी है। जबकि, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक सहित 8 शेयरों में 1% तक की गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी है। NSE के रियल्टी इंडेक्स में 1.58%, फार्मा में 1.10%, ऑटो में 0.71% और IT में 0.62% की तेजी है। मीडिया और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 40 अंक (0.10%) नीचे 37,500 पर है। कोरिया का कोस्पी करीब 30 अंक (1%) ऊपर 2,625 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 120 अंक (0.50%) ऊपर, 23,800 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट 13 अंक (0.40%) चढ़कर 3,393 पर कारोबार कर रहा है।
  • 20 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 115 अंक (0.27%) गिरकर 42,677 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 73 अंक गिरकर 19,143 और S&P 500 23 अंक नीचे बंद हुए।

20 मई को विदेशी निवेशकों ने 10,016 करोड़ के शेयर बेचे

  • 20 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 10,016.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,738.39 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 13,240.59 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 29,799.01 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
  • अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।

बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO आज से ओपन, 23 तक निवेश का मौका

डीजल-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी​​​​​​ ​बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज यानी बुधवार (21 मई) से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 मई तक बोली लगा सकेंगे। 28 मई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 2,150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 23.89 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

बोराना वीव्स लिमिटेड के IPO का दूसरा दिन, 22 तक निवेश का मौका

बोराना वीव्स लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। इन्वेस्टर इस इश्यू के लिए 22 मई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 27 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 145 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 67 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

मंगलवार को करीब 900 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 20 मई को सेंसेक्स 873 अंक गिरकर 81,186 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 262 अंक की गिरावट रही, ये 24,684 के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट और 3 में तेजी रही। जोमैटो का शेयर 4.10% की गिरा। मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कुल 14 शेयरों में 2.8% तक गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 गिरकर बंद हुए। ऑटो, मीडिया और रियल्टी में करीब 2% की गिरावट रही। NSE के ऑटो सेक्टर में 2.17%, हेल्थकेयर में 1.41%, रियल्टी में 1.11%, मीडिया और फार्मा में 1.36% की गिरावट रही।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img