Tuesday, September 16, 2025

रायपुर के स्टंटबाज स्टूडेंट्स… एक स्कूटर पर 3 बैठे, चौथे दोस्त को पार्सल की तरह हाथ में टांग लिया, पुलिस घर पहुंची गाड़ी-लाइसेंस जब्त

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ स्टूडेंट्स को स्टंट और मस्ती करना महंगा पड़ गया। लापरवाह तरीके से ड्राइविंग करने की वजह से इनपर कार्रवाई हुई। इनका वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया। कुछ ही घंटों में गाड़ी भी जब्त हो गई। अब इनका लाइसेंस कैंसिल किया जा रहा है। पुलिस ने इनकी हरकतों की जानकारी परिजनों को भी दे दी है। अब इन पर तगड़ा फाइन लगाने की भी तैयारी है।

मामला रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस से जुड़ा हुआ है। यहां 4 स्टूडेंट्स की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक्टिवा पर तीन दोस्त बैठ गए और अपने चौथे साथी को किसी पार्सल की तरह हाथों में ही टांग लिया। इसी तरह लापरवाह तरीके से ड्राइव करने लगे । इनका पांचवा साथी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में रील्स अपलोड कर रहा था। जिसे किसी ने पुलिस को भेज दिया।

रायपुर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह की टीम फौरन हरकत में आई। गाड़ी के नंबर के जरिए स्टूडेंट्स का पता लगाया गया। पुलिस की टीम इनके घर पहुंच गई और गाड़ी लाइसेंस जब्त कर लड़कों को थाने लाया गया। इन पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल की धाराओं में इनके खिलाफ पंचनामा तैयार कर मामला कोर्ट भेज दिया गया। मंगलवार को इनके प्रकरण की सुनवाई होगी। कोर्ट में लड़कों को 5 से 7 हजार का फाइन भी देना पड़ सकता है।

पुलिस की जांच में पता चला कि ये लड़के लालपुर और विश्वविद्यालय परिसर के आसपास के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में 24 साल के तेजराम सिन्हा, 24 साल के हर्ष कुमार, 27 साल के अक्षय शर्मा और 21 साल के मिथिलेश तेता को पकड़ा ।

इन लड़कों को अपनी इस हरकत की वजह से माफी भी मांगनी पड़ी अब पुलिस ने इनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें पहले तो यह कुछ सेकंड में अपना स्टंट करते नजर आ रहे हैं और उसके बाद पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे हैं कार्रवाई के दस्तावेजों के साथ। इस वीडियो के जरिए पुलिस ने युवाओं से ऐसा कतई न करने की अपील की है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories