Saturday, June 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाएनटीपीसी कोरबा के चारपारा कोहडिया में महिलाओं के लिए पेशेवर सिलाई और...

एनटीपीसी कोरबा के चारपारा कोहडिया में महिलाओं के लिए पेशेवर सिलाई और दर्जी प्रशिक्षण का सफल समापन

कोरबा (BCC NEWS 24): एनटीपीसी कोरबा के बाल भवन में बैच 2 चारपारा कोहडिया पेशेवर सिलाई, कटिंग और दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कौशल विकास की एक महत्वपूर्ण पहल की सफल समाप्ति का प्रतीक रहा। यह प्रशिक्षण एनटीपीसी कोरबा के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एवं सिद्धि विनायक कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार योग्य और उद्यमशीलता क्षमता से सशक्त बनाना था। मैत्री महिला समिति (एमएमएस) और नैगम सामाजिक दायित्व इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रतीकात्मक वृक्षारोपण गतिविधि के साथ की गई, जो विकास और सततता की भावना को दर्शाता है।

समारोह में मैत्री महिला समिति, एनटीपीसी कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती रोली खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षुओं को उनकी अर्जित नई क्षमताओं का व्यावहारिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायक भाषण में उन्होंने आत्मनिर्भरता और सतत सीखने के महत्व पर बल दिया। प्रशिक्षुओं ने अपने द्वारा तैयार की गई रचनाओं का प्रदर्शन किया और अपने अनुभव साझा करते हुए इस प्रशिक्षण में भाग लेने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया। उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए मैत्री महिला समिति ने सभी प्रशिक्षुओं को उपहार भेंट किए और उन्हें सम्मानित किया। साथ ही, कोर्स की सफलतापूर्वक पूर्णता पर प्रतिभागियों को अनुभव प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मैत्री महिला समिति के सदस्यों, नैगम सामाजिक दायित्व टीम के प्रतिनिधियों, सिद्धि विनायक अधिकारियों, प्रशिक्षक और प्रशिक्षुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह आयोजन प्रेरणादायक और यादगार बन गया। यह पहल एनटीपीसी की सामुदायिक विकास और महिला सशक्तिकरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसे वह अपने प्रभावशाली नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रमों के माध्यम से निभा रहा है। 


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular