Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: 33/11 के.व्ही. नवीन उपकेन्द्र गोविंदपुर का ऊर्जीकरण...

सूरजपुर: 33/11 के.व्ही. नवीन उपकेन्द्र गोविंदपुर का ऊर्जीकरण…

सूरजपुर: विगत वर्ष 6, 7, 8 मई 2022 को माननीय मुख्यमंत्री के जिला- सूरजपुर अंचल में भेंट मुलाकात जन चौपाल के दौरान की गई घोषणा के परिपालन में छ.ग.स्टे.पा. डि.क.लि. उप संभाग प्रतापपुर के गोविंदपुर में 33/11 के.व्ही. नये उपकेंद्र का लोकार्पण आज गुरुवार को अध्यक्ष योजना आयोग एवं विधायक डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम अतिथियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस उपकेंद्र के निर्माण में 33 के.व्ही. के 07 कि.मी. और 11 के.व्ही. के 6 कि.मी. लाइन एवं 1.3.15 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर, लागत 270.16 लाख का कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना 76 के अंतर्गत स्थापित कर उर्जीकृत किया गया। इस उपकेंद्र के उर्जीकरण से गोविंदपुर के आसपास के संबंधित 16 ग्राम पंचायत के ग्राम गोविंदपुर, नरोला, घुमाडांड, कटरा, डकई, करचोला, बोंगा, बड़वार, बरगीडीह, दुलदुली, घुई, बरपटिया, रमकोला, घुरिया, पेंड्री, भेलकछ के 2230 विद्युत उपभोक्ता, किसानों को समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणवत्तापुर्ण बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। अचल में नये उपकेंद्र निर्माण और नये लाइनों के सृजन से क्षेत्र की विद्युत प्रणाली को मजबूती मिलेगी, बिजली कम्पनी के अधिकारी कर्मचारियों के निरंतर सहयोग से किसान व ग्रामीण उपभोक्ताओं को विद्युत की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी एवं लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।

इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर, मुख्य अभियंता शिरीष सेलेट अंबिकापुर (क्षेत्र), अधीक्षण अभियंता आर.के. ठाकुर बैकुंठपुर (वृत्त) के सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी। 33/11 केव्ही. नये उपकेंद्र गोविंदपुर लोकार्पण अवसर पर गणमान्य अतिथिगण कुमार सिंह देव, जान साय मरावी, रेनसाय, कुंती नेताम सरपंच, बसंत सोम, सहायक अभियंता एखेस, कनिष्ठ अभियंता सदाब अहमद, लाइन कर्मचारी एवं एस.टी.एम. बैकुंठपुर की टीम उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular