Wednesday, September 17, 2025

सूरजपुर: ओड़गी के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में दिव्यांग शिविर किया गया आयोजन…. 

सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देश अनुसार ओड़गी के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में दिव्यांगो को दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा UDID CARD  बनाने हेतु दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिहारपुर क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों के कुल 132 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया जिसमें 77 दिव्यांगों को दिब्यांग प्रमाण पत्र वितरण तथा 55 दिव्यांगो के UDID CARD  हेतु पंजीयन कराया गया। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने पर हितग्राहियों को पेंशन, छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल पाएगा तथा उनके लिए सहायक उपकरणों का लाभ भी दिया जा सकेगा। जिला के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड के टीम की उपस्थिति में हाथ, पैर, आंख आदि की दिव्यांगता प्रतिशत का जांच किया गया। 07 बुजूर्ग व्यक्तयों को सहायक उपकरण के रुप में छड़ी का वितरण किया गया। शिविर में जनपद सदस्य श्रीमती देवरजिया जायसवाल, केवलामती साकेत, बसंत गुर्जर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मंगलेश गुर्जर तथा श्रीमती बेनेडिक्ता तिर्की उप संचालक समाज कल्याण, रणवीर साय मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं., संजय शर्मा तहसीलदार बिहारपुर, जनक वर्मा एडीईओ, राकेश चौबे, उग्रसेन तथा बिहारपुर क्षेत्र के सभी सचिव तथा सरपंच उपस्थित रहे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories