सूरजपुर: राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नक्सल हमले में शहीद परिवार जनों से मुलाकात कर श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। सहायक प्लाटून कमांडर (एपीसी) शहीद श्री कृष्णानाथ किण्डो पिता सुखदेव राम किन्डो सा. रजोरी मुड़ापारा, सीतापुर जिला सरगुजा की धर्मपत्नि श्रीमति उषा किण्डो अपने पिता धनसाय तिर्की के घर ग्राम दूरती, थाना प्रतापपुर में निवासरत रहकर प्रा. शाला केंवरा में शिक्षिका (शिक्षाकर्मी) के पद पर कार्यरत है। शहीद प्लाटून कमांडर स्व. मानसिद्ध कुजूर ग्राम बंदरचुआं (ठाकुरटोली) थाना कुनकुरी जिला जशपुर की पुत्री सरिता कुजूर प्र.आर. के पद पर थाना भटगांव क्षेत्रांतर्गत महिला सहायता केन्द्र जरही में पदस्थ है। शहीद आरक्षक क्र. 598 राजकुमार केरकेट्टा आ. श्री इलियास केरकेट्टा सा. झलेर बहार, पो. बंदरचुआं, कांसाबेल, जिला जशपुर की पुत्री नमिता केरकेट्टा, अनुकम्पा नियुक्ति पर महिला आरक्षक (जी.डी.) के पद पर रक्षित केन्द्र सूरजपुर में पदस्थ हैं को सम्मानित किया गया। शहीद मानसिद्ध कुजुर, शहीद श्री कृष्णानाथ किण्डो, शहीद आरक्षक क्र. 598 राजकुमार केरकेट्टा 16 अक्टूबर 1998 को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पांचवी बटालियन जगदलपुर के बीजापुर कैंप में पदस्थापना के दौरान नक्सली सर्चिंग के दौरान बम ब्लास्ट होने से घटनास्थल पर ही शहीद हो गए थे। कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलिसेला, डीएफओ पंकज कुमार कमल एवं प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डॉ. टेकाम ने शहीदों के परिजन शिक्षाकर्मी श्रीमती उषा किण्डो, प्रधान आरक्षक सरिता कुजूर तथा महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।