Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: स्नेह संबल भवन वृद्धआश्रम में श्रमदान कर स्वच्छता का दिये संदेश...

सूरजपुर: स्नेह संबल भवन वृद्धआश्रम में श्रमदान कर स्वच्छता का दिये संदेश…

सूरजपुर: ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत गांधी जयंती के एक दिन पूर्व 01 अक्टूबर को 01 घंटे के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ’स्नेह संबल’ भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सामुदायिक श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कोसम  द्वारा वृद्ध आश्रम में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया, साथ ही वृद्धजनों से  वृद्ध आश्रम में प्रदाय की जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई। सभी वृद्धजनों का समय – समय पर  स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने हेतु प्रभारी को निर्देशित किया गया। सभी वृद्धजनो को फल वितरण किये। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्री विनोद सिंह, स्वच्छ भारत मिशन की टीम, बीपीएम एनआरएलएम और स्वेच्छग्रहियया, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular