सूरजपुर: 01 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज सूरजपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन सूरजपुर में किया गया । इस अवसर पर जिले से लगभग 200 वरिष्ठजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्री विशम्भर सिंह पत्नि श्रीमती चम्पा देवी को 50 हजार का चेक भी प्रदाय किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता के अनुरूप छड़ी का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभापति श्री कुलदीप बिहारी, सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगलाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, उपसंचालक समाज कल्याण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।