Friday, October 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: आईटीआई के छात्रों को मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी की दी जा...

सूरजपुर: आईटीआई के छात्रों को मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी की दी जा रही जानकारी… 

सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार आज मास्टर ट्रेनर विपिन पाण्डेय, रामबरन सिंह एवं रमेश कुमार जायसवाल आई.टी.आई. प्राचार्य देव सिंह, और समस्त स्टॉफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में आई.टी. आई. कॉलेज प्रेमनगर में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तहसीलदार प्रेमनगर श्रीमती मीना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति व मार्गदर्शन रहा। सर्वप्रथम मास्टर ट्रेनरों द्वारा लोकतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया गया। 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में बताया गया तथा नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी बताई गई व पात्र विद्यार्थियों से बी.एल.ओ. की उपस्थिति में प्रारूप- 6 में नाम जोड़ने के फॉर्म भराये गये, तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा मतदाता, घुमते तीरों के निशान में पंक्ति बद्ध होकर निष्पक्ष मतदान के संबंध में तहसीलदार मीना सिंह के द्वारा शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात् हाथों में मतदाता से संबंधी विभिन्न प्रकार के बैनर पोस्टर लेकर आई.टी.आई. प्रेमनगर से तहसील कार्यालय प्रेमनगर तक रैली निकाली गई। तहसील कार्यालय में तहसीलदार ने रैली को संबोधित करते हुए निष्पक्ष व निर्भिक मतदान करने का आह्वान किया। इस आयोजन में आई.टी.आई. के शिक्षक स्टॉफ संदीप स्वर्णकार, देवनारायण सिंह, आशीष कुशवाहा, संतोष यादव, हरि प्रसाद प्रजापति फूल सिंह आयम, उदेश कुमार, नंद कुमार, योगेश कुमार तथा बी.एल.ओ. फूलमती प्रेमनगर की सक्रिय सहभागिता रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular