Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण...

सूरजपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन….

सूरजपुर (BCC NEWS 24): माननीय श्री गोविन्द नारायण जांगड़े, जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में ग्राम पंचायत बसदेई गौठान में आयोजित कार्यक्रम में श्री असलम खान, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्री पुनीत तिग्गा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, श्री अजय लकड़ा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 एवं बसदेई चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश श्री असलम खान ने विश्व पर्यावण दिवस की शुभकानाएं देते हुए बताया कि दुनिया भर में आज पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्धष्ेय से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्धेय से मनाया जाता है।

उन्होने आगे कहा बढ़ती आबादी एवं शहरीकरण के कारण हर साल लाखों बिल्डींग तैयार हो जाते है, और लाखो पेड कट भी जाते है। हमारे बदलते पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने में बिल्डींग से ज्यादा पेड़ की आवश्यकता है। उन्होंने पर्यायावरण की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों के संम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु लोगों को शपथ दिलाई गई और लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की गई। कार्यक्रम उपरान्त सभी अधिकारीयों द्वारा गौठान परिसर में फलदार पौधों रोपण किया गया। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम नकना, ग्राम करकोटी भैयाथान, ग्राम ओडगी, रमकोला गोविन्दपुर, थाना परिसर सूरजपुर, थाना परिसर विश्रामपुर, थाना परिसर जयनगर, प्रतापपुर केवरा, शासकीय स्वमी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल केतका एवं सत्तीपरा चन्दौरा में पौधा रोपण करने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हुए। उक्त कार्यक्रमों में पैरालीगल वालेंटियर्स बृजवासी सिंह, पुनम कुजूर, राजिया खान, नितेश कुमार साहू, राशीद महमुद, चीरंजीव लाल, रोहित कुमार राजवाड़े, कान्ती सिंह, अक्षयवर लाल एवं सद्दाम हुसैन थाना स्टाफ सफ सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular