Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के काम में लाएं तेजी - जिला पंचायत...

सूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के काम में लाएं तेजी – जिला पंचायत सीईओ 

सूरजपुर: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम द्वारा आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमे जनपदों से मृत और अन्यत्र के प्राप्त 86 निरस्त प्रकरणों के लिए संबंधित सचिव से प्राप्त प्रस्तावों को पुनः निरीक्षण करने का निर्देश दिये। उन्होंने सभी जनपद के अधिकारी अपने स्तर पर सत्यापन करके ही जिला कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने जनपद पंचायत रामानुजनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्लिंथ के लिए 964, छत स्तर के लिए 632 तथा आवास पूर्णता के लिए 212 लंबित होने वाले आवासों के लिए कार्ययोजना मांगी। तकनीकी सहायक मनरेगा से अपने सेक्टर के लंबित आवासों को 01 सप्ताह में पूर्णता, सामग्री संग्रहण, प्लिंथ टैगिंग का लक्ष्य देकर पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित एसडीओ आरईएस व कार्यक्रम अधिकारी नरेगा को 01 सप्ताह में प्रगति से अवगत कराने के लिए निर्देश दिये। वर्तमान में राशि की कोई समस्या नहीं है, हितग्राही जैसे-जैसे अपना आवास बनाते जा रहे है, उन्हे तुरंत अगली किस्त प्राप्त होती जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular