Thursday, September 18, 2025

सूरजपुर: जिले के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों ने सीखा व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ… 

सूरजपुर: स्वच्छता पखवाड़ा 01 से 15 सितम्बर 2023 के तारतम्य में आज स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत जिले के समस्त विद्यालयों में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस  मनाया गया। शिक्षकों द्वारा छात्र, छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता में नाखून को काटने एवं साफ रखने, रोजाना साफ पानी से नहाने, साफ कपड़े पहनना, खुले में न थुकना, दिन में दो बार ब्रश करना, जूता चप्पल के बारे में बताया गया। बच्चों को मास्क पहनने, एक-दुसरे से हाथ नहीं मिलाने, व्यक्तिगत वस्तुओं को दूसरों के साथ साझा नही करने एवं शौचालय और पीने के पानी की सुविधाओं को स्वच्छ तरीकों से उपयोग करने के लिए बताया गया साथ ही यह भी बताया गया की स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता आवश्यक है, शौच से आने के बाद हाथों को साबुन या राख से साफ करना तथा मुंह को हाथों से न छूना। स्वच्छ कपड़े पहनना तथा अन्य कई बातें बच्चों को बताई गई, ताकि वे इस बात को अपने घर परिवार एवं गांव को साझा कर इसकी उपयोगिता समझा सकें।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories