Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़SURAJPUR: संभागीय शालेय प्रतियोगिता में सूरजपुर विजयी...

              SURAJPUR: संभागीय शालेय प्रतियोगिता में सूरजपुर विजयी…

              सूरजपुर: शालेय संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 25 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक दो दिवस शासकीय कन्या क्रीडा परिसर अम्बिकापुर एवं शा बहुउद्देषीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के क्रीड़ागन में 14 वर्ष आयु ग्रुप के तहत बालक एवं बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें सरगुजा संभाग के सभी जिलों की चयनित टीमें शामिल हुई। जिसमें बालक वर्ग में सूरजपुर जिले की टीम विजेता एवं बालिका टीम उप विजेता रही। बालिका कबड्डी में सूरजपुर के बालिकाओ ने फाईल मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर श्री राम ललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त खिलाड़ियों, कोच एवं मैनेजर को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।

              इस अवसर पर श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीडा अधिकारी, मो. आरिफ खान सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी कन्या क्रीड़ा परिसर श्री आनंद धर दीवान, एस. के. शेषाद्री, श्री रविन्द्र कुमार सिंह, श्री दया सिंह उईके, डॉ. प्रमोद यादव, श्री कमल निकुंज, श्री अनमोल तिग्गा, श्री रोहित सिंह रावत, श्रीमती शीला मजूमदार, श्रीमती सुनैना जायसवाल समेत समस्त कोच, मैनेजर, खिलाड़ी, नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular