Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: 481 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का...

              सूरजपुर: 481 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन…

              सूरजपुर: आदरणीय कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश एवं  सीईओ जिला पंचायत श्रीमती लीना कोसम के मार्गदर्शन  में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 1 अक्टूबर को एक घंटा स्वच्छता श्रमदान  कार्यक्रम का आयोजन ज़िले के समस्त 481 ग्राम पंचायतो में किया गया। साथ ही  समस्त स्कूल, आंगनबाड़ी, शासकीय कार्यालयों में  सामूहिक श्रमदान किया गया। इस अवसर स्वच्छता शपथ ग्राम के सार्वजनिक स्थानो पर एकत्रित कचरे का श्रमदान द्वारा सुरक्षित निपटान धार्मिक , पर्यटन स्थल , नदी, तालाब आदि के किनारे फैले कचरे का संग्रहण कर स्कूल, आंगनबाड़ी कैम्पस की सफाई सामूहिक श्रमदान द्वारा की गई, साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश और अपने आस पास साफ सुथरा रखने हेतू आहवान किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्रों व समूह की दीदियों, स्काउट के बच्चे,  युवाओं की विशेष सहभागिता रही।  शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में यह कार्यक्रम समस्त शासकीय,अशासकीय विभागों द्वारा जिला, जनपद, ग्राम पंचायत व ग्राम सभी स्तरों पर एक साथ एक ही समय 10 से 11 बजे पर तय किए गए स्थल इवेंट अनुसार किया गया।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular