Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: रीपा में ईटो का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन रही महिलायें...

              सूरजपुर: रीपा में ईटो का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन रही महिलायें…

              • 30 हजार फ्लाई एष ब्रिक्स का हो चुका है निर्मित

              सूरजपुर: ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा पस्ता विकासखंड रामानुजनगर में फ्लाई ऐश निर्माण का कार्य किया जा रहा है रीपा पस्ता में सिलाई इकाई, चैन लिंक, फेंसिंग पेवर, ब्लॉक निर्माण इकाई, आलू चिप्स निर्माण इकाई संचालित है। फ्लाई एस ब्रिक्स निर्माण इकाई में अभी तक लगभग 30000 ईंटों का निर्माण किया जा चुका है। क्षेत्र में ईंटों का डिमांड अत्यधिक होने से सप्लाई में आसानी हो रही है, इस इकाई में कार्यरत जय मां सरस्वती समूह की 10 महिलाएं तथा 6 पुरुष सम्मिलित है।

              पहले यह महिलाएं घर का काम करती थी, लेकिन जब रीप चालू हुआ तो इन्होंने कार्य करने की इच्छा जाहिर की और जब काम इनको मिला तो इनके द्वारा ईंटों का निर्माण अत्यधिक मात्रा में किया जा रहा है। इससे इनको काम के साथ साथ मार्केटिंग का भी ज्ञान हो रहा है  तथा अब कहीं मजदूरी करने की आवश्यकता नहीं है इसी काम से इनको अच्छा इनकम हो जा रहा है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular