Sunday, May 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- समाधान शिविर में सुरेश को मिला जॉब कार्ड,...

BCC News 24: KORBA- समाधान शिविर में सुरेश को मिला जॉब कार्ड, मनरेगा काम मे होगी आसानी

कोरबा (BCC NEWS 24): जिला प्रशासन द्वारा सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर से नागरिकगण लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर के माध्यम से नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिल रहा है। ग्राम पंचायत पसान में आयोजित समाधान शिविर में श्री सुनील कुमार को मनरेगा जाब कार्ड शिविर स्थल में ही प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत लैंगी के निवासी श्री सुनील कुमार को मनरेगा जाब कार्ड मिल जाने से मनरेगा अन्तर्गत काम पाने में आसानी होगी। जिससे सुनील कुमार और कार्ड में शामिल उनकी पत्नी श्रीमती प्रमिला को भी मनरेगा का काम आसानी से मिलेगा। जाब कार्ड मिलने पर सुनील कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से गांव में मनरेगा के माध्यम से काम पाने का अधिकार मिल गया है।

समाधान शिविर के द्वारा शिविर स्थल में ही जाब कार्ड बनाकर दिया गया है। जिससे कार्यालयों में बार-बार जाने की परेशानी भी दूर हो गई है। मनरेगा जॉब कार्ड हितग्राहियों को काम करने की अधिकार का गारंटी प्रदान करती है। नरेगा अंतर्गत होने वाले कार्यों में जो परिवार शामिल होता है, उसका विवरण जॉब कार्ड नंबर में अंकित होता है। यानि उसने किस कार्य में कितने दिन काम किये है, उसकी कुल मजदूरी कितनी मिलेगी इसकी पूरी डिटेल्स उनके जॉब कार्ड में दर्ज किये जाते है। जाब कार्ड में सदस्यों के बैंक खाते की जानकारी भी अंकित रहती है। जिससे मनरेगा मजदूरी का भुगतान सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular